
ग्राम प्रधान सचिव की लोग खूब कर रहे सराहना
गौ सेवा कर सरकार के आदेशों पर खरा उतरना होगा ग्राम प्रधान प्रति निधि अनूप वर्मा
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर ब्लाक रामपुर मथुरा ग्राम पंचायत
तिलपुरा गौशाला सबसे बेहतर ,उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार गायों को लेकर काम करते नजर आ रही हैं वही ग्राम प्रधान सचिव मिलकर इस बात को बखूबी सरकार के कार्यों को साकार बनाने के लिए काम कर रहे खूब तारीफ भी हो रही है ग्राम प्रधान सचिव की ग्रामीणों ने बताया की ग्राम पंचायत तिलपुरा ब्लाक रामपुर मथुरा गौशाला में गावंशो की अच्छी तरह से देख रेख होती है साफ सफाई भी समय पर होती है सरकार कि योजनाओं पर खरा उतर रही गौशाला तिलपुरा अनूप वर्मा प्रधान प्रतिनिधि सचिव लवकुश मौर्या ने गावंशो के प्रति सराहनीय कार्य हिंदू धर्म में गायों की पूजा होती है ग्रामीणों ने बताया की सबसे बेहतर तरीके से देख भाल होती है गायों की हरा चारा चोकर साफ पानी भी भराया जाता है ठंड का मौसम आ गया गायों की सुरक्षा हेतु गौशाला में पराली की व्यवस्था की जाएगी अलाव जलाकर देख भाल गौ माता की सेवा धर्म है पांच सौ पछतर जानवर लग भग देख भाल के लिए बारा क्रम चारी है कर्मचारियों ने बताया की डाक्टर विनीत यादव समय समय पर आते रहते है जैसे योगी सरकार लगातार गायों की सुरछा के लिए गौशाला बनवाया है गौ माता के प्रति समर्पित हर संभव प्रयास ग्राम प्रधान सुबह ही गौशाला में आकर गायों को खुद से चारा देना पानी साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना