ग्राम पंचायत घैला के ग्राम रहिका में
स्वच्छ पेयजल योजना के अंर्तगत खेला जा रहा भृष्टाचार का खेल
ठेकेदार कर रहें मनमानी
सरकार के द्वारा उच्च गुणवत्ता के पाइप लाइन डालने का पैसा आया लेकिन खानापूर्ति करने के लिए डाल दिए काम चलाऊ पाइप रास्ते का कर दिए बन्दर बांट एक तो वैसे भी कोई सुध नहीं लेता ग्राम रहिका की और एक और मूसीबत हो गई खड़ी ग्रामीणों का एक मात्र रास्ता जिसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है
जब ठेकेदार से हमने बात रखी तो उन्होंने ऐसे अपनी बात रखी कि कहा जो करना है वो कर लीजिए मुझे एक पल ऐसा लगा कि जिम्मेदार लोग ऐसे लोगों को पनाह दिये है इसलिए तो ऐसा कहा होगा एक ऐसा ही मामला मुबारक में है मुबारक रास्ते की ऐसी दुर्दशा है देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं लेकिन जिम्मेदार लोगों को फर्क नहीं पड़ता ग्राम पंचायत घैला के दो ऐसे गांव मूबारकपुर, रहिका जहां विकास कोषो दूर यहां पर हर एक प्रतिनिधि चुनाव के समय बड़े बड़े। वादे करके चले जाते हैं और धीरे धीरे समय बीत जाता है और फिर चुनाव आ जाते हैं लेकिन विकास कभी नहीं आता है वाह ये विधाता तेरा न्याय वाह रे जनता तेरा विश्वास जो हर कोई खेल कर चला जाता है
और जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बने रहते हैं आखिर कब तक ऐसा होगा