
चैन स्नैंचिग की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार
नैमिष टुडे
विष्णु सिकरवार
आगरा। राह चलते राहगीरों से चैन स्नैंचिग की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त थाना ताजगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार पांच जुलाई को एक पीड़िता द्वारा थाना ताजगंज पर सूचना दी गयी थी कि एक जुलाई को पीड़िता अपनी भतीजी के साथ अपने घर जा रही थी तभी सेल्फी पांइट के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोग आए और महिला के गले की सोने की चैन खीचकर भाग गए थे।
उपरोक्त चैन स्नैंचिग की घटना में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना ताजगंज पर पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में सोमवार को गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त चैकिंग की जा रही थी, इस दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चैन स्नैंचिग की घटना में संलिप्त अभियुक्त आदित्य सोनकर पुत्र कमलेश सोनकर निवासी म0न0ए डब्लू 2 ताज नगर थाना हनुमन्त बिहार कमिश्रेरेट कानपुर को डबल ट्री हिल्टन होटल वाली सडक से जोनल पार्क चौपाटी वाली मोड पर खाली पडी जगह के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक चैन पीली धातु , एक मोबाइल, व 1720 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से बरामद पीली धातु की चैन के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि बरामद चेन उसने और उसके साथी अभिषेक शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला ने जो की ग्राम व कस्बा अमौली थाना चाँदपुर जिला फतेहपुर का रहने वाला है, दोनों ने मिलकर एक जुलाई को स्कूटी पर सवार रमाडा पुल की तरफ से सेल्फी पाइट की तरफ आती हुयी महिला के गले से छीनी थी। सेल्फी पाइट से लूटी गयी चैन को बिक्री नही कर पाया था, इसलिये अपने गले में पहिनने के लिये प्रयोग करने लगा था।