भयानक दुर्घटना से दो व्यक्तियों की मौत , एक गंभीर रूप से घायल
नैमिष टुडे – अज़मुददीन अहमद
नैमिष /मिश्रिख / सीतापुर आज नैमिषारण्य और कल्ली मार्ग पर दो बाइक सवारों की आमने सामने की टक्कर से दो व्यक्तियों की मौत हो गई । नैमिषारण्य थाना प्रभारी ने बताया कि दोपहर के 13:00 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि करखिला गैस एजेंसी के पास मोटरसाइकिल नंबर UP 34 BE 9577 बजाज सिटी चालक रामखेलावन पासी पुत्र शोबरन उम्र 30 वर्ष निवासी छावन थाना मिश्रिख व मोटरसाइकिल नंबर UP 34 AT 5543 हीरो डीलक्स के चालक सतीश पुत्र गोबरे राठौर निवासी लकड़ियामऊ थाना नैमिषारण्य सीतापुर उम्र 35 वर्ष आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें दोनों मोटरसाइकिल चालक रामखेलावन तथा सतीश की मौके पर ही मृत्यु हो गई । सतीश की पत्नी सरोजनी को गंभीर रूप से चोटे आयी है , जिन्हे उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा दिया गया है ।थाना प्रभारी ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेजा गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है ।