झाड़ियों के बीच 50 वर्षीय युवक का पड़ा मिला शव
नैमिष टुडे संवाददाता
महमूदाबाद, सीतापुर
नूरपुर-अगैया मार्ग के उत्तर खेतों को जाने वाले चकमार्ग के किनारे खंती में झाड़ियों के बीच 50 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास शुरू किया।
महमूदाबाद कोतवाली के नूरपुर-अगैया मार्ग से उत्तर खेतों को जाने वाले चकमार्ग के किनारे खंती में झाड़ियों के बीच 50 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। मृतक टी-शर्ट, लाल कलर का लंगोट पहने था और कमरे के पास तूली कलर का गमछा पड़ा था। सूचना पर निरीक्षक अपराध सुरेश यादव मयफोर्स मौके पर पहुंचे और शव के शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। निरीक्षक सुरेश यादव ने बताया कि शव आठ से 10 दिन पुराना लग रहा है। शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। चेहरे पर कीड़े पड़ गए जिससे पहचान मुश्किल हो रही है।