
कागारौल में सीआईएसएफ जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब
नैमिष टुडे विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा के कागारौल थाना क्षेत्र के निवासी सीआईएसएफ के जवान रविंदर का शव गुरुवार को लगभग 12 बजे उनके पैत्रिक गांव बेरी चाहर पहुंचा। जहां आस पास के सैकड़ों लोग उनके निधन की खबर सुन एकत्रित हो गए और कुछ युवा लालऊ से ही जवान का पार्थिव शरीर लाने वाले काफिले में शामिल हो गए। भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा रविन्द्र तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते हुए बेरी चाहर पहुंचे। जहां अंतिम दर्शन के लिए उनका शव रखा गया। शव को देख घर में कोहराम मच गया। बड़े बेटे गजेन्द्र सिंह ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार, सांसद के भाई अनिल चाहर, विधायक के भाई मुकेश कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य डॉ. संजय सिंह चाहर, अरविंद चाहर, प्रधान मुन्नालाल आदि मौजूद रहे।