
दुकान में नकल लगाकर उड़ाई डेढ़ लाख की सिगरेट समेत 60 हजार नकदी
नैमिष टुडे
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली कस्बे की पुरानी गल्ला मंडी में रविवार की रात सीसीटीवी की केबल काटकर चोरों ने परचून की दुकान में चोरी घटना को अंजाम दे दिया। नकदी समेत हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। पीड़ित व्यापारी ने थाने में तहरीर दी है। कस्बा किरावली निवासी जगदीश खंडेलवाल की पुरानी गल्ला मडी में परचून की थोक की दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे वह दुकान खोलने आए सामान बिखरा पड़ा था। सीढ़ी के पत्थर टूटे थे दुकान के बगल लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी गायब थी चोर सीढ़ी के रास्ते से दुकान में पहुंचकर चोरी की थी। पीड़ित व्यापारी के मुताबिक चोर दुकान से 60 हजार रुपये और डेढ़ लाख की सिगरेट की डिब्बी आदि सामान उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की दुकान में काम करने वाले लोगों से भी पूछताछ की थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि दुकान में चोरी की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।