कोथावां/हरदोई_ग्राम पंचायत कंसुआ पंचायत सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर अक्षय प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधान अशोक कुमार सिंह वा वर्तमान एडीओ पंचायत कौशलेंद्र कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी ग्राम पंचायत में गंदगी के अंबार है नालियों को साफ नहीं किया जाता है ग्राम पंचायत में कई वर्षों से किसी भी सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं है जिसके चलते जगह-जगह नालियां रुंधी पड़ी है।बच्चों को स्कूल जाने में समस्याएं हो रही हैं।जगह जगह जलभराव है।बीते पंचवर्षी में सर्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था, जो आज भी अधूरा होने के कारण शौच के लिए लोग तालाबों के किनारे खुले में जा रहे हैं।शौचालय जर्जर होने लगा है।पंचायत भवन का निर्माण अधूरा होने के चलते यहां बैठकर कार्य करने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।भवन में लगा मुख्य गेट सही से बंद नहीं होता है जिसमें मटेरियल सही न लगने के चलते टूटने लगा है।पंचायत भवन में सरकार द्वारा सामग्री के रूप में 25 कुर्सी कंप्यूटर मेज स्टील अलमारी रैक सोलर पैनल डबल बैटरी इनवर्टर दरी पंखा कंप्यूटर सी सी टीवी कैमरा आदि का होना आवश्यक है।जिसके लिए सरकार प्रधान एवं एडीओ पंचायत की जिम्मेदारी में लगभग 01 लाख 80 हज़ार देती है पर अभी तक इनमें से किसी भी जरूरी वस्तु यंत्र को यहां पर नहीं लाया गया है।सर्वे एवं इंट्री करने के लिए प्रधान द्वारा रजिस्टर, पेन तक मुहैया नहीं कराए गए हैं।खंड विकास अधिकारी कार्यालय में परिवार रजिस्टर नकल आईडी पासवर्ड मांगे जाने पर मेरे साथ अभद्रता की जाती है वहां के कर्मचारी सही से किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं देते है।ग्राम पंचायत में खुलकर भ्रष्टाचार किया गया है।जिस पर सभी जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हैं।कुछ भी पूछने एवं आवश्यक वस्तुओं के बारे में जानकारी करने पर प्रधान अमादा फौजदारी हो जाते हैं।जिसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी हरदोई एडीओ पंचायत खंड विकास अधिकारी कोथावां आदि को कई पत्र दिए पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।उन्होंने कहा कि प्रधान अशोक सिंह दबंगई दिखा कर धमकाने का प्रयास करते हैं।जिसके संबंध में मैंने दिनांक 06/04/2022 को पुलिस अधीक्षक हरदोई को मिलकर लिखित पत्र दिया है।उन्होंने लिखा है कि ए0 डी0 ओ0 पी0 द्वारा निर्देशित करने पर अपने ग्राम सभा में ग्राम प्रधान द्वारा किए गए सरकारी कार्यों का सर्वे एवं सूचना देने का कार्य दिया गया परंतु उन सरकारी कार्यों में प्रधान द्वारा की गई हेरा फेरी के बारे में सूचना दिनांक 04/04/2022 को देने पर ग्राम प्रधान ने जान से मार डालने की कोशिश की किसी प्रकार मैं अपनी जान बचा सका।पंचायत सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा लगाए जा रहे गम्भीर आरोपों का खण्डन करते हुए ग्राम प्रधान अशोक कुमार सिंह ने बताया हमारी उनकी पुरानी दुश्मनी है कई मुकदमे चलते हैं जिसके कारण वह हमें आरोपी बनाने का प्रयास करते हैं।ग्राम सभा में बजट के अभाव के कारण कुछ कार्य अधूरे हैं जो जल्द पूरे किए जायेंगे।वहीं एडीओ पंचायत कौशलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ऑपरेटर अपने कार्यों से हटकर राजनीति करने का कार्य कर रहे हैं कहीं पर असुविधाएं हैं उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा।