SITAPUR: ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा

सीतापुर: अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ. प्र. शासन के पत्र दिनांक 09 अप्रैल 2022 तथा मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उ. प्र. लखनऊ के पत्र दिनांक 09.04.2022 के द्वारा भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जनपद के समस्त ब्लाकों में दिनांक 18 से 23 अप्रैल 2022 के मध्य एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय मेलों का आयोजन किया जाना है। ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन हेतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा साथ ही अन्य विभाग यथा – फूड एवं सेफ्टी विभाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना एवं प्रसार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, आयुष्मान भारत आदि के द्वारा अपने विभाग/योजनाओं से सम्बन्धित सेवाऐं/सूचनाऐं प्रदान की जायेंगी। मेले के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।

उक्त मेलों के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में गूगल मीट पर वर्चुअल:अर्न्तविभागीय बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग शासनादेश में उल्लिखित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्ययोजना तैयार कर व्यापक स्तर पर मेलों का आयोजन सुनिश्चित कराएं। सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने विभाग से संबंधित लाभार्थीपरक योजनाओं का व्यापक स्तर पर इन मेलों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करें। योजनाओं से संबंधित फार्म आदि की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य मेलों में बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाए जाने हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपादित की गई सभी गतिविधियों की सूचनाओ का संकलन करवाते हुए प्रेषित कराया जाय।

वर्चुअल बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकरी डा. मधु गैरोला, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, डी. पी. एम. सुजीत वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: