*पवन सिंह चौहान की विधान परिषद चुनाव में एतिहासिक जीत*
*उ.प्र. विधान परिषद चुनाव सीतापुर में भाजपा प्रत्यासी पवन सिंह चौहान की एतिहासिक जीत*
बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सीतापुर विधान परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रुप से चुनाव लड़कर 3755 वोटो से एतिहासिक जीत दर्ज करी। सभी 19 ब्लाकों में जिनमें सिधौली, मिश्रिख, रेउसा, सकरन, रामपुर मथुरा, बेहटा, एलीया, लहरपुर, खैराबाद, गोदलामऊ, बिसवाँ, मच्छरेहटा, कसमण्डा, पहला, महमूदाबाद, परसेन्डी, महोली, पिसावाँ, एवं जिला पंचायत सीतापुर में सभी जिला पंचायत सदस्यों ने प्रधानों ने नगर पंचायत सदस्यो, ब्लाक प्रमुखों ने विधायको ने एवं नवनिर्वाचित राज्य मंत्रियों ने भी बढ-चढकर चुनाव प्रक्रिया में पवन सिंह चौहान का समर्थन एवं प्रबंधन में सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन से मार्गदर्शन किया। चुनाव के प्रचार के दौरान माननीय पवन सिंह चौहान ने सभी ब्लॉकों पर विधायक एवं ब्लॉकप्रमुखों, जिलापंचायत सदस्यों, प्रधानों के साथ जन सम्पर्क कार्यक्रम करके सभी को आश्वस्त किया कि समस्त जिले में रोजगार, शिक्षा और क्षेत्र के सर्वांगींण विकास के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करेगें। एम.एल.सी. पवन सिंह चौहान ने कहा कि उनकी यह जीत पूरे जनपद में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गये मा0 मोदी एवं योगी जी के सुधार एवं विकास कार्यक्रमों को जनता की स्वीकृति एवं समर्थन प्राप्त हुआ है। इस चुनाव में पवन सिंह चौहान को 3755 मत प्राप्त हुये तथा विपक्षी पार्टी को मात्र 61 वोट प्राप्त हुये, निर्दलीय प्रत्याशी को 8 वोट प्राप्त हुये एवं 42 वोट अस्वीकार कर दिये गये। इस जीत को विधान परिषद चुनाव में उत्तर प्रदेश में सीतापुर में भा.ज.पा प्रत्याशी का एतिहासिक जीत के रुप में दर्ज किया गया है। जीत के बाद पवन सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सीतापुर में सभी सहयोगियों से मिले एवं उनका लगभग 500 गाड़ियों का काफिला खैराबाद होते हुये एस आर इन्स्टीट्यूट बख्शी का तालाब लखनऊ 3:15 बजे सभी समर्थकों के साथ पहुँचा जहाँ पर सभी जाने माने पत्रकार बंधुओं एवं न्यूज चैनल के गणमान्य व्यक्तियों को अपने अनुभव को साझा किया और सभी समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।