सेवा में,
श्रीमान महापौर जी/ नगर आयुक्त जी
नगर निगम
बरेली
निवेदन इस प्रकार है कि खाता संख्या, 434 क्षेत्रफल 0.02501 नगर निगम की भूमि है इस नगर निगम की भूमि के बराबर में खाता संख्या 435 की भूमि अशोक कुमार अग्रवाल पुत्र मुकुंद बिहारी लाल निवासी 35 एम 7बी रामपुर बाग बरेली की है। नगर निगम द्वारा कल यहां अवैध कब्ज़े के नाम पर मथुरापुर चौराहा खड़ौआ मोड़ पर बने मन्दिर के चबूतरे को तोड़ दिया गया उच्च अधिकारियों को कॉल किया गया लेकिन किसी का भी फोन नहीं उठा। इस कार्यवाही से हिंदुओं में आक्रोश की लहर है। अतः आपसे निवेदन है कि जिन व्यक्तियों द्वारा इस मन्दिर को तोड़ने का काम किया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय और उस मन्दिर के चबूतरे को 24 घंटे के अंदर पुनः निर्माण कराया जाय यदि ऐसा नहीं होता है तो करणी सेना के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रोड पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे और इसकी जिम्मेदारी स्वयं नगर निगम प्रशासन की होगी।