धार्मिक स्थल का चबूतरा तोड़ने की कोशिश, लोगों ने किया हंगामा

धार्मिक स्थल का चबूतरा तोड़ने की

कोशिश, लोगों ने किया हंगामा

 

बरेली। सीबीगंज में मथुरापुर अड्डे पर खड़ौआ रोड के किनारे बने एक धार्मिक स्थल पर आज JCB द्वारा कार्रवाई की गयी। चबूतरा तोड़ने पहुंचे लोग खुद को नगरनिगम कर्मी बता रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसपर जमकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि पास ही बने एक पेट्रोल पंप के मालिक की इस स्थान पर बुरी नज़र है वो इस जगह को अपने क़ब्ज़े में लेना चाहता है उसी के इशारे पर ये तोड़फोड़ हो रही है इस बाबत जब नगर निगम से मालूम किया गया तो वहां से कोई टीम न भेजने की बात कही। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज विश्वदेव सिंह, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम के अन्य अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंके और हंगामा कर रहे लोगों के कहने पर जेसीबी और ट्रैक्टर अवने कब्ज़े में ले लिया। इस बीच करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचे और जानकारी ली इसी संदर्भ में आज करणी सेना का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला और मामले की जांच की मांग की। नगर आयुक्त ने मामले की जांच व कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं। पदाधिकारियों में ठाकुर राहुल सिंह, नवीन शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सनी शर्मा, पप्पू कश्यप, सुधा शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें