पितृपक्ष में निर्धनों को रोज भोजन करायेगी संस्कार शाखा: भाविप

पितृपक्ष में निर्धनों को रोज भोजन करायेगी संस्कार शाखा: भाविप

विष्णु सिकरवार
आगरा। भारत विकास परिषद आगरा संस्कार मुख्य शाखा द्वारा बुधवार को उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला में दशरथ व कौशल्या की भूमिका निभाने वाले संतोष शर्मा व श्रीमती ललिता शर्मा का सम्मान समारोह आगरा बेलनगंज में स्थित मां की रसोई में किया गया। वहां आज से पूरे 16 दिन पितृपक्ष तक भोजन की व्यवस्था में सहयोग संस्कार शाखा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर दशरथ व कौशल्या ने गरीब लोगों को भोजन करा कर बड़ी खुशी व प्रसन्नता का अनुभव किया।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे दीनों की सेवा करने में बहुत आनंद आता है। इस पुण्य कार्य सहयोग के लिए मैं सदैव तत्पर हूं। भारत विकास परिषद के आगरा के संस्थापक व शाखा संरक्षक केशव दत्त गुप्ता ने भारत विकास परिषद के क्रियाकलापों के बारे में संपूर्ण जानकारी संतोष शर्मा को दी।
राजा दशरथ का सम्मान केशव दत्त गुप्ता ने साफा पहनकर किया शाखा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पोली भाई ने राजा दशरथ को दुपट्टा उड़ाकर उनका सम्मान किया व सचिव जतीन अग्रवाल ने माला पहनकर उनका सम्मान किया प्रशांत अग्रवाल एवं सौरभ अग्रवाल ने दोनों पर पुष्प वर्षा की व रानी कौशल्या को मुकुट श्रीमती दीपाली ने और दुपट्टा श्रीमती निहारिका व श्रीमती रीता अग्रवाल ने पहनाकर सम्मान किया। मां की रसोई के संचालक एवम अन्नपूर्णा शाखा के संरक्षक धर्म गोपाल मित्तल व उनकी पूरी टीम ने भी राजा दशरथ का सम्मान किया और जय श्री राम के जयकारे गूंज उठे। आज के कार्यक्रम में जितेंद्र अग्रवाल, मीडिया प्राभारी ऋषि अग्रवाल, रामलीला कमेटी के नितिन अग्रवाल हेल्प आगरा व सत्यमेव जयते के गौतम सेठ के अलावा बड़ी संख्या में भारत विकास के अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर प्रशांत अग्रवाल व निहारिका रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें