
धूम धाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती ।
मिश्रित सीतापुर / विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मिश्रित ब्लाक क्षेत्र के विश्वकर्माओं ने डाक बंगला रोड पर स्थित कोल्हू गोदाम के सामने भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके भगवान विश्वकर्मा की विधवत पूजा अर्चना की और श्रृष्टि संचालन में निभाई गई उनकी अहम भूमिका याद करके उनके प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की । इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा समांज के तहसील महामंत्री अजय शर्मा संगठन मंत्री जमुना प्रसाद शर्मा , अखिलेश शर्मा , सोनू शर्मा , कपिल शर्मा , मनोज विश्वकर्मा , कवि रोहित विश्वकर्मा , देवेंद्र कुमार विश्वकर्मा , अनिल विश्वकर्मा , ब्लाक प्रमुख मिश्रित रामकिंकर पांडेय , ब्लाक प्रमुख खैराबाद अजय विश्वकर्मा , जिला अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा राजगीर हरीश मौर्या आदि के साथ ही सैकड़ो लोग उपस्थित रहें ।