
गैस कटर से काट रहे थे चोरी का टैंकर चार को पुलिस ने दबोचा
नैमिष टुडे विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली के अभुआपुरा स्थित वार्ड नंबर एक आंबेडकर पार्क कालोनी से नगर पंचायत का पानी से भरा टैंकर चोरी कर लिया गया। इस टैंकर को दाे दिन वायु विहार में एक किराए के गोदाम में छिपाकर रखा गया था। रविवार सुबह पुलिस ने टैंकर को काटते हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया। उन्हें जेल भेजा गया है।
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि पुराना बाजार किरावली निवासी तनुज सिंघल ठेकेदार हैं। वह किरावली नगर पंचायत की आंबेडकर कॉलोनी में निर्माण कार्य करा रहे हैं। नौ सितंबर को पानी का टैंकर साइट पर मंगवाया था। रात में टैंकर चोरी हो गया। ठेकेदार ने 14 सितंबर को किरावली थाने में टैंकर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि चोर टैंकर को पथौली की ओर लेकर गए थे।
रविवार सुबह चार बजे पुलिस टीम को गस्त के दौरान वायु विहार इलाके में एक भूखंड की चाहरदीवाल के अंदर गैस कटर से निकलने वाली चिंगारियां दिखीं पुलिस पहुंची तो गैस कटर से टैंकर काटते चार लोगों को दबोच लिया गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धनाैली निवासी बदन सिंह, तेलीपाड़ा निवाीस आशिफ लाला, शांति नगर निवासी सोहिल और जगदीशपुरा निवासी आबिद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लोहामंडी के पल्लो का एक महीने पहले किराए पर गोदाम लिया था। टैंकर काे चोरी करने के बाद दो दिन तक गोदाम में छिपाकर रखा था।