
विश्व विख्यात राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान की प्रथम पुण्यतिथि (बरसी) पर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
नैमिष टुडे संवाददाता
महमूदाबाद सीतापुर
महमूदाबाद नगर स्थित किले में रविवार को विश्व विख्यात राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान की प्रथम पुण्यतिथि (बरसी) पर लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लोगों ने स्व. राजा महमूदाबाद को एक जनसेवक, मृदुभाषी और गरीबों के मसीहा के साथ प्रकांड विद्वान बताया। रविवार दोपहर किले के इमामबाड़े में राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद खान की प्रथम पुण्यतिथि मनाने के लिए आयोजित एक मजलिस समारोह में सोज़ख्वानी की गई। इस दौरान आए लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। बनारस से आए आयतुल्ला शमीमुल हसन ने मजलिस को पढ़ा। इस मौके पर राजनाथ शर्मा बाराबंकी, दरियाबाद राजा रॉय सिंह बली, कमलापुर राजा कुंवर दिनकर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आराध्य शुक्ला, पूर्व चेयरमैन बिसवां अतीक एवं पूर्व बिसवां के पूर्व सपा प्रत्याशी अफजाल कौसर और पूर्व सपा ज़िला अध्यक्ष शमीम कौसर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।