
भारी बारिश के कारण गांव में भारी जलभराव होने से करीब दो सौ घरों में भर गया पानी
महिला को प्रसव के दौरान ट्रैक्टर ट्राली से अकोला सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, बारिश से गांव के रास्ते हुए चौक, शासन की अन्देखी से ग्रामीणों में रोष
नैमिष टुडे विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा की तहसील किरावली व थाना क्षेत्र कागारौल के गांव बैमन में भारी बारिश के कारण गांव में भारी जलभराव होने से करीब दो सौ घरों में पानी भर गया जिस कारण दर्जन भर मकानों में दरारें,जमीन में धंस गए। करीब पचास घरों के परिवार दूर मकानों में रहने को मजबूर,पुरानी धर्म शाला डही और बिहारी जी का मन्दिर धंसा, गांव के रास्ते जलभराव से हुए चौक, गांव के लवकुश की पत्नी अंजली को प्रसव पीड़ा होने के दौरान मजबूरन ट्रैक्टर ट्राली से लेकर सरकारी अस्पताल अकोला पहुंचे। तहसील प्रशासन की अन्देखी, अभी तक मौका मुआयना करने नहीं पहुंचे अधिकारी। गांव में बारिश के भरे काफी पानी से मच्छरों के पनपने से लोगों के बीमार होने का डर सता रहा। जिस कारण ग्रामीण लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। गांव के पूर्व प्रधान धीरेन्द्र चाहर एवं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि गांव का मौका मुआयना कर जल्द मुआवजा दिया जाए।