जलविहार महोत्सव का किया गया आयोजन निकाली गई विशाल शोभायात्रा

जलविहार महोत्सव का किया गया आयोजन निकाली गई विशाल शोभायात्रा

नैमिष टुडे अनुज कुमार जैन

महमूदाबाद सीतापुर
भगवान वामन जयंती के अवसर पर जलविहार महोत्सव का आयोजन नगर क्षेत्र में किया गया। श्री जलविहार महोत्सव समिति द्वारा नगर के ठठेरी बाजार से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रामवल्लभकुंज धाम अयोध्या के अधिकारी राजकुमार दास ने विधिविधान से पूजन के उपरांत किया। तपश्चात उन्होंने उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित किया। शोभायात्रा बजाजा बाजार, रामकुंड, कोतवाली रोड, बस स्टॉप, स्टेशन होते हुए संकटा देवी मंदिर परिसर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान का रथ के साथ कई झाकियां शामिल रही। सबसे आगे व्यायामशाला के प्रदर्शनकारी हैरत एंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में अघोरी नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, रमेश बाजपेई, समिति के अध्यक्ष अमित पोरवाल, महामंत्री प्रतीक सिंह, कोषाध्यक्ष हर्षित सोनी, संरक्षक छोटे लाल, सतीश गुप्ता, संजीव अग्रवाल, समाजसेवी अतुल वर्मा, भाजपा नेता अंब्रीश गुप्ता, अंजनेय आशीष आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें