सविता सेन नंद समाज की आराध्य देवी नारायणी जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई

सविता सेन नंद समाज की आराध्य देवी नारायणी जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई

विष्णु सिकरवार
आगरा। मां नारायणी देवी जी की 26 वीं शोभायात्रा सविता सेन नंद समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से निकाली गई जिसमें तकरीबन 38अढतीस झांकियां सजाई गई थी। जिसमें गणेश जी भोलेनाथ मां सरस्वती दुर्गा मां राम दरबार हनुमान जी सहित अन्य झांकियों को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया। शोभायात्रा हाथी घाट स्थित मां कामाख्या देवी मंदिर से प्रारंभ होकर रावत पाड़ा मनकामेश्वर सेठ गली घटिया होते हुए मां नारायणी मंदिर परिसर पर पहुंची। जहां सामाजिक बंधुजन को साफा एवं पटका और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रत्याशी भाजपा नेता गौरव नंद समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव अलकेश सविता अरविंद मथुरिया पार्षद शेर सिंह सविता रमाकांत ठाकुर रीतेश नंदवंशी टूंडला आदि का स्वागत मां नारायणी शोभायात्रा कमेटी के सतीश सविता विष्णु कुमार वर्मा जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय नंद समाज आगरा रिंकू नीवोरीया मंडल अध्यक्ष नंद समाज आगरा राजू सविता सतीश सविता टेंट हाउस राहुल आर्य भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र सोशल मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार सविता ने साफा पहनाकर एवं मां नारायणी देवी जी के चित्र का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में मुख्य रूप से भगवान स्वरूप ठेकेदार नत्थीलाल नीवोरिया डाक्टर सोनपाल नरेंद्र आर्य साहब सिंह वर्मा कैप्टन जगदीश प्रसाद चंद्रभान समाधियां डाक्टर दीपक कुमार वर्मा केशव सविता राजू नेताजी रंजीत कुमार सविता सहित सभी संगठनों के पदाधिकारी समाजसेवी महिलाओं ने शामिल होकर शोभायात्रा की शान को बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें