
सरोजनी सियाराम बाबूराम नंद इंटरमीडिएट कॉलेज कादीनगर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
संवाददाता -अज़मुददीन अहमद
औरंगाबाद / मिश्रिख सीतापुर /
आज राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर स्थानीय सरोजनी सियाराम बाबूराम नंद इंटरमीडिएट कॉलेज कादीनगर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि साहित्य रत्न सियाराम नंद के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। सीनियर वर्ग में “हिंदी भाषा- भारतीय संस्कृति की पहचान” नामक शीर्षक से तथा जूनियर वर्ग में” हिंदी भाषा के महत्व” पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर वर्ग में क्रमशः आकांक्षा गौतम, प्रांसी वर्मा, नागेश गोस्वामी , आयुषी सिंह ,चांदनी शुक्ला, उपदेश कश्यप ,योगेश रावत, दीपक अर्कवंशी ने प्रथम द्वितीय तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। जूनियर वर्क में गौरव कुमार ऋषि विश्वकर्मा तथा शिवांश ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। हिंदी में इमला तथा सुलेख प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में संपन्न करवाई गई जिसमें विनीता सचिन ऐसा सोनम हर्षित एवं निधि रावत ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहित्य रत्न सियाराम नंद ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया की हिंदी आज वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रही है हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए हम सब लोग संकल्प लें कि अधिक से अधिक हिंदी भाषा में ही पत्राचार करेंगे एवं इसके प्रचार प्रसार के लिए भर्षक प्रयास करेंगे ।इस अवसर पर देवेंद्र नंदवंशी एडवोकेट, सुनील कुमार, अमित मौर्य ,सुनैना नंदा, पिंकी शुक्ला, पलक शुक्ला ,पूजा शुक्ला, आकांक्षा सिंह, मोहिनी सिंह, शबनम, कपिल कुमार, स्वीटी सिंह, शैलेंद्र वर्मा ,रंजीत भारती, चंद्रशेखर आजाद, दीपक गौतम ,ज्योति गौतम, जूली अर्कवंशी, सूरज, अश्वनी वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।