ग्राम प्रधान ने लगाए विजिलेंस की टीम पर चोरी करने के गंभीर आरोप
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद के विकास खंड परसेंडी के ग्राम पंचायत गौरा अर्जुनपुर के मौजूदा प्रधान राम सकल ने कोतवाली प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया की घर पर बोलोरो गाड़ी से से करीब 12:30 बजे मेरे घर पर आए और हमको गेट खोलने के लिए कहा मैंने परिचय पूछा तो उन्होंने जाति सूचक गाली देते हुए धमकी दी ज्यादा बोलोगे तो मैं इंद्रजीत माल सब इंस्पेक्टर हूं और हम सभी साथी मिलकर तुम पर फर्जी मुकदमा लिखकर फसा देंगे अन्यथा घर की छत पर चढ़ने दीजिए और बिजली चेक करना है इस बात पर मैं डर गया और घर का दरवाजा खोल दिया जिससे दरोगा ने प्रार्थी से छत पर पहुंच कर कहा आपने पालतू कुत्ते को पकड़ कर रखिए मैं तो कुत्ता पकड़े हुए था घर पर मेरी पत्नी बच्चे नहीं थे घर खाली देखकर मेज के पास रैक में 2 लाख रूपए थे और सोने की चेन थी उक्त मेरी धनराशि व सोने की चेन को महिला दारोगा द्वारा चुरा लिया गया है जिससे मेरे कुछ ग्राम पंचायत के कार्य बाधित हो रहे हैं उक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्व लेते हुए मुकदमा घर में घुसने वालों पर पंजीकृत करने की कृपा करें