
अभिषेक आनंन्द व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने जनसुनवाई कर दिया आवश्यक निर्देश
नैमिष टुडे मनीष त्रिपाठी
सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस सदरपुर में जिलाधिकारी अभिषेक आनंन्द व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने जनसुनवाई कर आवश्यक निर्देश प्रदान किया।जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने क्षेत्रीय प्रधानों व अन्य गणमान्य जनों से बाघ, भेड़िया व अन्य खतरनाक जानवरो को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर चर्चा किया व सभी को आस्वस्त किया कि ऐसी अफवाहों से बचे व अपने-गांवों में नागरिकों को जागरूक कर की बाघ व भेड़िया की फैलाई गई दहशत से बचे।अभी तक ऐसा कोई जानवर नही दिखा है जिससे सिद्ध हो सके कि बाघ इस क्षेत्र में है।अगर कही ऐसा कोई जानवर दिखता है तो प्रशासन को सूचना दे,आवश्यक मदद हेतु प्रशासन तैयार है।
शांति ब्यवस्था बनी रही के दृष्टिगत क्षेत्र में आ रही समस्याओं को सुनकर विभिन्न समुदायों को आपसी समन्वय बनाये रखने की अपील किया।
एक दूसरे धर्म की आस्था का सम्मान करते हुए आपत्तिजनक होर्डिंग, झंडे आदि को हटा लेने के निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने सभी समुदायों से जानकारी लिया कि अगर कोई मुद्दा है तो मुझे अवगत करा दे, बिना वजह का अनावश्यक कोई मुद्दा बनाकर अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
पहले से चली आ रही परंपरा के अनुसार बारावफात, दशहरा, नवरात्र आदि में जो नियम अपनाए गए हैं उन्ही नियमो का आपसी सौहार्द व समन्वय का अनुपालन करना होगा।युवाओं को भड़काने व उनको विवाद में आगे किया गया तो संबंधित को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।