महिला वकील की मौत पर परिजनों ने जेठ जेठानी पर घर में घुसकर मारपीट का लगाया आरोप मुकदमा दर्ज

महिला वकील की मौत पर परिजनों ने जेठ जेठानी पर घर में घुसकर मारपीट का लगाया आरोप मुकदमा दर्ज

 

विष्णु सिकरवार आगरा
आगरा। जनपद में शुक्रवार को महिला वकील की मौत हो गई। उसके भाई ने जेठ, चाचा ससुर, ताऊ ससुर सहित परिवार की महिलाओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही तहरीर दी है। सबमर्सिबल पम्प के चेंबर को लेकर हुयी मारपीट के दौरान घायल हुई महिला वकील की इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह मौत हो गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है हमले में दोनों पति पत्नी घायल हो गए।

दोपहर में घर में घुसकर किया था हमला

अमरपुरा जगदीशपुरा निवासी मनोज कुमार की पत्नी शालिनी राजपूत सिविल कोर्ट में वकील हैं। बुधवार को वह और उनकी पत्नी दोनों घर थे। घर में लगी सबमर्सिबल पंप के चेंबर का निर्माण करा रहे थे। आरोप है कि दोपहर करीब एक बजे मनोज के बड़े भाई, उसकी पत्नी, चाचा ससुर, ताऊ ससुर सहित अन्य परिजन आ गए। लाठी डंडे और सरिया से हमला बोल दिया। हमले में दोनों पति पत्नी घायल हो गए। शालिनी के सिर पर लोहे की सब्बल से वार किया गया। इससे सिर में गहरा घाव हो गया। बताया जा रहा है कि घाव इतना गहरा था कि पड़ोसी उन्हें लेकर पहले दो प्राइवेट हास्पिटल में गए लेकिन हास्पिटल में उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया गया। फिर वो उन्हें लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां इलाज के दौरान घायल वकील की मौत हो गई।
मृतका वकील के भाई ने मनोज कुमार के बड़े भाई सहित अन्य परिजनों के खिलाफ तहरीर दी। थाना जगदीशपुरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। पति मनोज कुमार भी एक प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें उनकी पत्नी की मौत की सूचना नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें