चिकित्सकों द्वारा मरोजो व पत्रकारों से हुआ दुर्व्यवहार
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद(सीतापुर)
महमूदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कुछ चिकित्सकों द्वारा मरीजों,तीमार दारों पत्रकारों समेत डाक्टरी कराने के लिए अस्पताल आने वालों से निहायत बदतमीजी से पेश आया जाता है ऐसी शिकायतें आए दिन सुनाई देती हैं एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की सरकार अस्पतालों में बेहतरीन सुविधाएं दवाएं उपलब्ध करा रही है और मरीजों के साथ पत्रकारों के साथ और आम जन मानस के साथ अच्छे व्यवहार के साथ पेश आने की हिदायत देती है वहीं कुछ लोगों के गलत व्योहार के कारण सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आता है ऐसे गैर जिम्मेदारों को चिन्हित कर उन्हे हिदायत देने की आवश्यकता है कि मरीजों तीमार दारोँ पत्रकारों और आम जनता से बद तमीजी से पेश न आकर इज्जत से पेश आएं और खुद भी सम्मान पाने के हकदार बनें