भूमि प्रबंधन समिति की अध्यक्षता में भूमिहीन कृषकों व आवास विहीन परिवारों को आवासीय पट्टा हेतु खुली बैठक का हुआ आयोजन
175 लोगों का कृषि कार्य व 100 लोगों को आवासीय पट्टा हेतु हुआ चयन
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना / हरदोई विकासखंड कछौना की ग्राम सभा बाण पैरा में भूमि प्रबंधन समिति की अध्यक्षता में भूमिहीन कृषकों व आवास विहीन परिवारों को आवासीय पट्टा हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिससे वंचित परिवारों को मुख्य धारा में जोड़ा जा सके। खुली बैठक का आयोजन संविलियन विद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस बैठक का आयोजन से पहले ग्राम सभा के ग्रामीणों को सूचना दी गई। इस बैठक में ग्राम सभा के पुरुष महिलाएं दिव्यांग जनों ने प्रतिभाग किया। खुली बैठक में 175 लोगों को कृषि कार्य हेतु चयनित किया गया। 100 लोगों को आवासीय पट्टा हेतु चयन किया गया। दिव्यांगजनों व विधवा महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर किया गया। इससे ग्राम सभा का सर्वांगीण विकास होगा। जो परिवार के पास कृषि भूमि व आवास न होने के कारण परिवार के भरण पोषण हेतु पलायन होना नहीं पड़ेगा। ग्रामीणों को गांव की माटी नहीं छोड़नी पड़ेगी। ग्राम प्रधान गीता देवी व प्रधान पति सिद्ध पाल के इस कार्य की ग्रामीण सराहना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया महिला प्रधान गीता देवी के चयन के बाद ग्रामीणों को योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। सुविधा शुल्क नहीं देना पड़ता है। योजनाओं के लाभ मिलने में पारदर्शिता आई है। पहले गुपचुप तरीके से अपात्र लोगों को योजना का लाभ मिल जाता था, अब गांव के विकास की योजनाएं खुली बैठक में होती हैं। किसी पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ हेतु सुविधा शुल्क नहीं देना पड़ता है।
इस बैठक में भूमि प्रबंधन समिति कानूनगो शिव स्वरूप द्विवेदी, राजस्व कर्मी अनिल शुक्ला, सदस्यगण, प्रधान गीता देवी, प्रधान पति सिद्ध पाल, मंगला प्रसाद पाल, सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ने त्रिपाठी सहित ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।