रेडियोलाजिस्ट के इंतजार में वर्षों से धूल फांक रही अल्ट्रासाउंड मशीन, मरीज परेशान
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना /हरदोई कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्षों पूर्व एचसीएल फाउंडेशन ने लाखों रुपए की लागत की अल्ट्रासाउंड मशीन सीएसआर फंड से क्षेत्रीय लोगों में बेहतर इलाज हेतु लगवाई थी। कुछ दिन मशीन चलने के बाद बंद हो गई।इसके बाद से धूल फांक रही है। विभागीय अधिकारी एचसीएल फाउंडेशन जनप्रतिनिधि व अल्ट्रासाउंड मशीन चालू करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिसका खामियाजा गर्भवती महिलाओं व आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है।
बताते चलें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के अंतर्गत 2 लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 500 मरीज विभिन्न बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आते हैं। सबसे ज्यादा गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु की उचित देखभाल हेतु अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता होती है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा न होने के लिए गर्भवती महिलाओं को 20 किलोमीटर संडीला अथवा 35 किलोमीटर दूर हरदोई दौड़ना पड़ता है। वर्तमान समय में लखनऊ पलिया हाईवे मार्ग का निर्माण कार्य होने होने के कारण सड़क काफी उबड़ खाबड़ गड्ढा युक्त है। ऐसे में हरदोई संडीला जाना जोखिम से कम नहीं है। मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सीएचसी कछौना में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध होने के बाद भी अल्ट्रासाउंड न होने का सीधा असर मरीजों को झेलना पड़ता है। मरीजों को कई दिनों का जोखिम भरा सफर व आर्थिक खर्च वहन करना पड़ता है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस मशीन को चालू करने के लिए शासन प्रशासन को पत्र लिखकर मांग कर चुके हैं। लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होने के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं चालू हो पा रही है। लाखों रुपए कीमत की मशीन खराब हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री का ग्रह जनपद होने के बावजूद एक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति न कर पाना उनकी लोकप्रियता पर प्रश्न चिन्ह है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहतास कुमार ने बताया कि कछौना सीएचसी पर शीघ्रअल्ट्रासाउंड की सुविधा हेतु सप्ताह में दो दिन महिला डॉक्टर की नियुक्ति कर सुविधा चालू कराई जाएगी।