भ्रष्टाचार में लिप्त पूर्व एडीओ पंचायत कूरेभार प्रशासक रहते हुए करोड़ों का हुआ है फर्जी भुगतान

*भ्रष्टाचार में लिप्त पूर्व एडीओ पंचायत कूरेभार प्रशासक रहते हुए करोड़ों का हुआ है फर्जी भुगतान*

 

. *अपने चहेते ठेकेदार की फार्म पर लाखों करोड़ों का किया है फर्जी भुगतान*

 

 

 

*अपने ही गांव के एक ठेकेदार फार्म पर किया करोड़ों का भुगतान*

 

 

*कायाकल्प योजना के अंतर्गत आधे अधूरे काम को दिखाकर हुआ है फर्जी भुगतान*

 

 

*मामले में डीपीआरओ ने लिया है संज्ञान जल्द ही फाइल तलब करके पूरे मामले की होगी निष्पक्ष जाए दोषियों पर होगी कार्रवाई*

 

सुल्तानपुर- पूर्व के सालों में पंचायती चुनाव के दौरान एडीओ पंचायतों को प्रदेश में ग्राम पंचायतों के विकास करने के लिए प्रशासक के रूप में नियुक्त किया गया था! तो वही सुल्तानपुर के कूरेभार विकास खंड के पूर्व सालों में रहे एडीओ पंचायत चंद्रभूषण दिवेदी का एक मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आया है! जहां चंद्रभूषण द्विवेदी ने अपने ही गांव के एक ठेकेदार के नाम की फर्म पर करोड़ों का भुगतान कर दिया! प्रदेश और केंद्र सरकार महत्वपूर्ण योजना मिशन कायाकल्प के नाम पर खानापूर्ति कर करोड़ों का फर्जी भुगतान एडीओ पंचायत रहते हुए चंद्र भूषण द्विवेदी ने अपने ही गांव की फर्म पर करा दिया भुगतान ! विद्यालयों में टाइल्स कर्ण के नाम पर आधे अधूरे कामों को दिखाकर लाखों करोड़ों का भुगतान 89 ग्राम पंचायतों में कर दिया गया! तो वही ग्राम पंचायतों में सरकारी हैंड पंप के रिबोर के नाम पर लाखों करोड़ों का भुगतान कूरेभार विकासखंड में कर दिया गया तो वही स्कूल मरम्मत के नाम पर भी लाखों का भुगतान कर दिया गया! स्कूलों की रंगाई पुताई और सोलर लाइट जैसी योजनाओं को दिखाकर लाखों करोड़ों का भुगतान कर लिया गया! दिलचस्प बात तो यह रही जब इस मामले में मीडिया द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई तो की गई या पता चलता है की एडीओ पंचायत साहब के गांव की ही एक फर्म पर इतना बड़ा खेल हुआ है और उस पर ही भुगतान किया गया है! जब इस मामले में हमने पूर्व प्रधान हो और मौजूदा प्रधानों से बात करना चाहे तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि मेरा नाम मत निकालिए गा लेकिन एडीओ साहब ने ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों पर दबाव बनवा कर यह काम और भुगतान करवाया था और 30 परसेंट एडीओ साहब खुलेआम लेते थे! *कौन-कौन सी ग्राम पंचायतों में ज्यादा खेल हुआ है और बड़ा भ्रष्टाचार* कूरेभार ग्राम पंचायत सिद्धि गणेशपुर तियरी मछरौली सैफुल्ला गंज चांदपुर पट्टी सैदपुर इनायतपुर कटका कनौली इटकौली सिवारा भटपुरा कटघरा गुप्तारगंज अंगना कोल आम कोल परसड़ा महमूदपुर समेत कई अन्य ग्राम सभाओं में हुआ है बड़ा भ्रष्टाचार! *कौन-कौन से ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है* गौतम पटेल पुष्पेंद्र वर्मा अनीता श्रीवास्तव सुरेंद्र कुमार अंकिता समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है बड़ा खेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: