नाला बंद होने से खेतों में भारी जलभराव , फसले हुई जलमग्न
नैमिष टुडे /विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे आगरा जयपुर मार्ग कोंरई टोल प्लाजा के समीप टोल प्लाजा विभाग द्वारा नाले को समतल कर दिए जाने से नाला चौक हो गया है। जिससे खेतों में भारी पानी भर जाने से फसलें जलमग्न होकर खराब हो गई। किसानों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बंद नाले को खुलवाने की मांग की है। जिससे कि खेतों से भरे पानी को निकाला जा सके। ग्राम खेड़ा कोरई निवासी किसान हरिओम शुक्ला व अन्य किसानों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नीलम इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप एक पुराना नाला बना हुआ है। जिसे टोल प्लाजा कर्मियों ने समतल कर बंद कर दिया है। जिससे कि खेतों में भारी बारिश का पानी अवरुद्ध हो जाने के चलते खेत जलमग्न हो गए हैं, फसंले खराब हो गई है। किसानों ने बंद पड़े नाले को सुचारु करने की मांग की है जिससे कि बारिश के पानी को निकाला जा सके।