स्कूल की छतें हैं जर्जर ,रास्ते में भरा पानी , शिक्षा विभाग के प्रति अभिभावकों में रोष

स्कूल की छतें हैं जर्जर ,रास्ते में भरा पानी , शिक्षा विभाग के प्रति अभिभावकों में रोष

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती गांव महदऊ में प्राथमिक शिक्षा का हाल-बेहाल है। स्कूल की छतों से पानी चू रहा है स्कूल के रास्ते में भारी जल भराव है। अभिभावक जर्जर स्कूल भवन को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने से कतराते हैं। वही रास्ते में जल भराव के चलते छात्र छात्राएं को स्कूल जाने में भारी परेशानी होती है। आरोप है कि शासन प्रशासन व शिक्षा विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा ग्रामीणों ने जिलाअधिकारी आगरा से समस्या समाधान की मांग की है । ग्राम महदऊ निवासी ग्रामीण मुकेश चंद ,भीकम सिंह पूर्व प्रधान, भारत सिंह ,केदार सिंह ,सुमित, प्रमोद व समाजसेवी अरविंद चाहर ने जिलाधिकारी आगरा को अवगत कराते हुए बताया है कि वारिस के दिनों में स्कूल की छत में जर्जर होने से टपक रही है वहीं स्कूली रास्ते में जलभराव के चलते छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आरहोप है कई सूचनाओं के बाद भी शिक्षा विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा ग्रामीणों ने जिलाअधिकारी आगरा से समस्या के समाधान की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें