शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने डीआरएम को ज्ञापन देकर उठाई वैकल्पिक मार्ग और अंडरपास की मांग

शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने डीआरएम को ज्ञापन देकर उठाई वैकल्पिक मार्ग और अंडरपास की मांग

शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने डीआरएम को दिया ज्ञापन

आर ओ बी निर्माण में रास्ता बंद करने से उजड़ जाएगा व्यापार

डीआरएम ने सुनी व्यापारी और क्षेत्रीय लोगों की समस्या कहा उच्च अधिकारियों को कराएंगे अवगत

रुई की मंडी रेलवे फाटक बंद होने से बढ़ जाएगी शाहगंज के व्यापारी और जनता की समस्याएं

विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा

आगरा। शुक्रवार को रुई की मंडी रेलवे फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के बीच व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने अपनी पीड़ा डीआरएम के समक्ष प्रस्तुत की। शाहगंज क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे बोर्ड के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सोंपा। व्यापारियों और क्षेत्रीय लोगों ने रुई की मंडी फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण और फाटक बंद होने से होने वाली समस्याओं से भी डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल को रूबरू कराया। ज्ञापन के दौरान शाहगंज क्षेत्र के व्यापारियों और क्षेत्रीय जनता के प्रतिनिधिमंडल ने कहा हम लोग रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के विरोध में नहीं हैं। लेकिन ऐसा विकास जिससे व्यापारियों की रोजी-रोटी और आम जनमानस का जीवन प्रभावित हो कतई बर्दाश्त नहीं है।
प्रतिनिधियों ने कहा दो वर्ष तक रेलवे फाटक बंद होने की वजह से हजारों व्यापारियों के साथ लाखों परिवारों को मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड और कार्यकारी संस्था निर्माण से पूर्व शाहगंज के व्यापारियों की समस्या को समझते हुए अंडरपास के साथ सर्विस लेन वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करें। जिससे ना तो आम जनमानस का जीवन प्रभावित हो और ना ही उन हजारों व्यापारियों का व्यापार जिसकी वजह से लाखों लोगों की रोजी-रोटी चल रही है।
गौरतलब है कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए रुई की मंडी फाटक बंद होने से शाहगंज क्षेत्र के दो हजार से ज्यादा दुकानदार और उन दुकानों पर कार्य करने वाले दस हजार से ज्यादा कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। शाहगंज बाजार से होकर हर रोज गुजरने वाले उन हजारों राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जो देश-विदेश की यात्रा के लिए आगरा कैंट रेलवे स्टेशन और ईदगाह बस स्टैंड सुगमता से जाना चाहते हैं।

ज्ञापन देकर इन मांगों के दिए सुझाव

समस्या समाधान के लिए स्थानीय नागरिकों और व्यापार कमेटियों के प्रतिनिधियों ने विकल्पों के सुझाव डीआरएम को दिए । जिससे आर ओ बी निर्माण कार्य के साथ व्यापारिक हित भी प्रभावित न हों।
वर्तमान क्रॉसिंग को इस तरह से चालू रखा जाए कि उस मार्ग से दो पहिया वाहन, रिक्शा , लोडिंग टेंपो का आवागमन हो, इसके लिए लोहे का गार्डर लगाकर बड़े वाहनों को रोका जाए और व्यापारियों के वाहन को सुगमता से निकाला जाए।
ऐसा अंडर पास बनाया दिया जाए जिससे मात्र दो पहिया वाहन, रिक्शा और लोडिंग टेंपो का आवागमन संभव हो जिससे क्षेत्रीय लोगों की रोजी-रोटी का साधन व्यापार प्रभावित न हो।
डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल से मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से हेमंत भोजवानी, कृष्ण कुमार जग्गी, चौधरी ओम प्रताप सिंह, गौरव राजावत, सुमित सतीजा, वासु भाई, शुभम त्यागी, घनश्याम मुलानी, ओम प्रकाश इल्ली भाई , मनोज मामा सहित व्यापारी और क्षेत्रीय लोगों के प्रतिनिधि मंडल के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें