मुख्य अतिथि मा0 मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबी रानी मौर्य व जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामई उपस्थिति में सूर सदन प्रेक्षागृह व शहीद स्मारक पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम हुए सम्पन्न
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का सूर सदन में लखनऊ, काकोरी से हुआ सजीव प्रसारण, पालीवाल पार्क से शहीद स्मारक तक शहीद स्मृति यात्रा रैली का हुआ आयोजन, शहीद स्मारक पर पुलिस वैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन का हुआ वादन
सूरसदन प्रेक्षागृह में लगाई गई काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी, लघु फिल्म का हुआ प्रदर्शन और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया सम्मानित
जनपद में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं व आजादी के ज्ञात और अज्ञात राष्ट्रीय, स्थानीय नायकों पर आधारित, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सुलेख और निबंध प्रतियोगिता,चित्रकला और पेंटिंग,सेमिनार का प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। शुक्रवार को काकोरी ट्रेन प्रकरण के 100 वर्ष पूर्ण होने के सुअवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि मा0 कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता व जनप्रतिनिधिगण की गरिमामई उपस्थिति में सूर सदन प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मा0 मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम एवं प्रदेश के मा0 यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे उपस्थित छात्र/छात्राओं द्वारा पूरे मनोयोग से देखा व सुना गया। कार्यक्रम में काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें घटना से सम्बन्धित समस्त पहलूओं को समाहित करते हुए दिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान सुश्री तृप्ति नागर द्वारा स्वरचित देश भक्ति गीत “एक राष्ट्र एक देश की धरती“ गीत का स्वरबद्ध व लयबद्ध गायन किया गया, जिस पर श्रोतावओं द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से अभिवादन किया गया, उक्त के अतिरिक्त सुश्री जया सक्सेना द्वारा लोक नृत्य, गोपीचंद्र शिवहरे गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देश भक्ति नृत्य एवं श्री रत्न मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया। जिससे सभागार का महौल देशभक्तिमय हो गया तथा उपस्थित सभी श्रोताओं के अन्दर देश भक्ति की भावना का संचार हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रेक्षागृह परिसर में काकोरी ट्रेन एक्शन से संबंधित अभिलेख और चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित पत्र व पटकथा से आने वाली पीढ़़ी को स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े अमर शहीदों के द्वारा आजादी के लिए किये गये बलिदान की जानकरी मिलेगी और आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता का महत्व भी पता चलेगा।
कार्यक्रम के अंत मे मा0 मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों श्रीमती नारायणी देवी पत्नी स्व0 श्री सरदार सिंह, श्रीमती लक्ष्मी देवी पत्नी स्व0 श्री हरी सिंह तथा श्रीमती उमा देवी पत्नी स्व0 श्री किशन लाल आदि को अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया।
उक्त के पूर्व 100 साइकिल सवार स्वयंसेवकों/विद्यार्थियों की शहीद स्मृति यात्रा को मा0 विधायक डा0 धर्मपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो कि पालीवाल पार्क से प्रारंभ होकर और सूर सदन पर समाप्त हुई। शहीद स्मृति यात्रा में प्रतिभागियों द्वारा देश भक्ति से प्रेरित स्लोगन लिखी पट्टिकाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ देश भक्ति से ओतप्रोत नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
उक्त के उपरांत संजय प्लेस स्थिति शहीद स्मारक पर देश के अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा देश की आन-बान-शान राष्ट्र ध्वज में समाहित रंगों के गुब्बारों को उड़ा कर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का मुख्य अतिथि महोदया द्वारा शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस के बैंड द्वारा देश भक्ति गीतों की मधुर धुनों को बजाया गया, जिन्हें सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए। उक्त के अतिरिक्त जनपद के विभिन्न संस्थानों में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं व आजादी के ज्ञात और अज्ञात राष्ट्रीय, स्थानीय नायकों पर आधारित, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सुलेख और निबंध, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता, काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया गया। साथ ही साथ जनपद के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों व विश्वविद्यालय आदि में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।
कार्यक्रम में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया, मा0 विधायकगण डा0 जी0एस0 धर्मेंश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डा0 धर्मपाल, मा0 विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, एसीएम (तृतीय) अभय सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गोंड़, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्रवण कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित शिक्षक आदि उपस्थित रहे।