कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों को गिरिफ्तार कर भेजा जेल
मिश्रित सीतापुर / वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं । अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी मिश्रित के कुशल नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह ,कां. रामबृज सिंह , का. पुष्पेंद्र सिंह , कां. सुनील कुमार , महिला पीआरडी सरला देवी ने अपराध संख्या 262 /24 धारा 191( 2 ), 191(3) , 190 , 109 , 118 (1 ), 324 (4 ) , 351( 2 )बीएनएस में ग्राम पिपरिया पूर्व बाईपास एलआरपी रोड कोतवाली सदर लखीमपुर निवासी अतुल पुत्र कलेक्टर व ग्राम सहसांपुर निवासी बबलू पुत्र जगनू , पप्पू उर्फ भगवान दीन पुत्र पचान , रोहित पुत्र मुनेंद्र , छोटी मुन्नी पत्नी मुनेंद्र को ग्राम सहंसापुर के बाहर गेट से समय लग भग 10:32 पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । सभी गिरफ्तार सुध्दा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस व्दारा आवश्यक कार्यवाही की गई है ।