सेवानिवृत्त अधिशासी अभियन्ता मा0 उपलोकायुक्त लखनऊ को करायें तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध नहीं तो होगी विभागीय कार्यवाही
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। गुरुवार को अधिशासी अभियन्ता रा0मा0खण्ड, लो0नि0वि0, झाँसी ने अवगत कराया है कि सूरज कुमार तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1, लो.नि.वि., मथुरा से दिनांक 31.12.2023 को सेवानिवृत्त हो चुके है। परिवाद संख्या 767-2024/08/3941 (1) दिनांक 14.05.2024 में हरप्रसाद दमैलिया जनपद झाँसी बनाम सूरज कुमार में उपलोकायुक्त, उ.प्र. लखनऊ द्वारा अपने पत्रांक 767-2024/03/3941(1) दिनांक 14.05.2024 के द्वारा परिवाद में दोषारोपण के सम्बन्ध में तथ्यात्मक आख्या मय सुसंगत साक्ष्य के साथ मा0 उपलोकायुक्त उ.प्र. लखनऊ के अवलोकनार्थ हेतु दिनांक 24.06.2024 के पूर्व उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया व पत्र इस खण्ड को अधीक्षण अभियन्ता, झाँसी वृत्त, लो.नि.वि., झाँसी के माध्यम से प्रेषित किया। उक्त प्रकरण रा.मा.खण्ड, लो.नि.वि., झाँसी द्वारा निर्माण खण्ड-1, लो.नि.वि., मथुरा को प्रेषित किया तो उन्होने उक्त प्रकरण यह कहते हुये वापिस कर दिया कि सूरज कुमार तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अतः उनसे सम्बन्धित पत्राचार उनके सेवा निवृत्त के समय अभिलेखों में दर्ज कराये गये पते निवासी-10, पुष्पांजली धाम कालोनी, फतेहपुर सीकरी रोड, भोगीपुरा आगरा उत्तर प्रदेश पिन कोड-282010 पर किया जाये। इस खण्ड द्वारा उक्त प्रकरण सूरज कुमार सेवानिवृत्त अधिशासी अभियन्ता के निवास पर भेजा गया तो उन्होने लेने से मना कर दिया।
अधिशासी अभियन्ता रा0मा0खण्ड, लो0नि0वि0, झाँसी ने सूरज कुमार सेवानिवृत्त अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1, लो.नि.वि., मथुरा को सूचित किया है कि उक्त पत्र शीघ्रतिशीघ्र इस खण्ड से प्राप्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा कि स्थिति में उच्च स्तर से की जाने वाली कार्यवाही हेतु आप स्वयं जिम्मेदार होंगे एवं आपका कोई दावा मान्य नहीं होगा।