सखियों संग झूला झूल मनाया हरियाली तीज
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा / फतेहपुर सीकरी कस्बा एवं देहात में हरियाली तीज का पर्व महिलाओं ने धूमधाम व उत्साह से मनाया। यह त्यौहार भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का त्योहार माना जाता है। इस दिन महिलाएं माता पार्वती की पूजा अर्चना कर सुखी वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करती हैं और झूला झूल कर खुशी का इजहार करती हैं। हरियाली तीज से ही मानसून मौसम भी शुरू होता है तो चारों ओर हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। सीकरी के आगरा गेट निवासी महिला अभिलाषा फौजदार ,डॉली सिंह, साक्षी ,अंजलि , शिवांगी आदि ने बताया कि महिलाओं के लिए एक खास पर्व होता है हरियाली तीज इसका पर्व आस्था उमंग सौंदर्य और प्रेम का त्यौहार होता है। इस दिन घरों में पकवान बनाया जाता है हरियाली तीज पर झूला झूल कर महिला युवतियों बालिकाओं ने एक दूसरे को बधाइयां दी।