खड़े डंपर में कार की टक्कर से कार सवार एक की मौके पर दर्दनाक मृत्यु, तीन गंभीर घायल
नैमिष टुडे / सवादाता
कछौना / हरदोई कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 पर ग्राम रैसों पेट्रोल पंप के सामने कट पर खड़े डंपर में लखनऊ की तरह से आ रहीं कार बुधवार की रात डंपर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में एक की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया। कार में कुल पांच लोग सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे 731 पर ग्राम रैसों के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने लोगों के आवागमन हेतु मार्ग में कट बना हुआ है। इसी कट पर एक डंपर खड़ा था। इसी दौरान लखनऊ की तरफ से एक तेज रफ्तार वेन्यू कार संख्या यूपी 32एल०के० 0971 पीछे से डंपर में घुस गई। इस दौरान कार में पांच लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में अतुल कुमार सिंह पुत्र अनिल सिंह निवासी सरेंदी जनपद रायबरेली की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी, कार चालक विवेक तिवारी पुत्र दिवाकर तिवारी निवासी तेलीबाग थाना पी०जी०आई सहित सवारी के रूप में कार में सवार सत्यम सिंह पुत्र नरसिंह सिंह निवासी लखनऊ, मो० शकील पुत्र मासूक अली निवासी कछौना उक्त तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं सत्यम का साथी नितेश कुमार सिंह पुत्र दारा सिंह निवासी परदेशी विहार मजरा इन्द्रानगर लखनऊ को सामान्य चोट ही आयी। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना स्थल पर पहुंची कछौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। बतातें चलें आए दिन पीएनसी कंपनी की लापरवाही का खामियाजा राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। पीएनसी कंपनी के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। वर्तमान में लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे के फोरलेन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसका कार्य मानकों को ताकत पर रखकर कार्यदायी संस्था पीएनसी करा रही है। मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपरों को नाबालिग चालक चला रहे हैं, यह रात में बड़े पैमाने पर मिट्टी की खुदाई कर डंपर के परिवहन करते हैं, जबकि रात में मिट्टी खुदाई का कोई नियम नहीं है। पीएनसी कंपनी की तानाशाही के चलते दर्जनों राहगीरों को इनके डंपरों ने मृत्यु के घाट उतार दिया है। वही मार्ग पर पर्याप्त पानी का छिड़काव न होने के कारण सड़क पर डंपर/अन्य वाहन गुजरने से मिट्टी की धूल उड़ने से राहगीरों का आवागमन दुष्कर हो गया है। धूल से आंखें बंद हो जाती हैं। जिससे हादसों में इजाफा हो गया है। वर्तमान समय में पीएनसी कंपनी के ठेकेदारों द्वारा मानकों को ताक पर रखकर मिट्टी खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। जिम्मेदार लोग सब कुछ जान कर मूकदर्शक है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को जान की कीमत देकर चुकाना पड़ रहा है। यह रात में मिट्टी को प्राइवेट लोगों के हाथों भी बेच देते हैं।