मुंबई: खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी होंगी जब चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी जिसमें दोनों टीमों अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी होंगी।दबाव में हैं सीएसके के नए कप्तान
लगातार तीन हार ने नये कप्तान रविंद्र जडेजा पर काफी दबाव बना दिया है और वह उम्मीद करेंगे कि उनके खिलाड़ी सनराइजर्स के खिलाफ वापसी करें क्योंकि वह भी अपने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवा चुकी है। आईपीएल इतिहास की सबसे चमकदार टीमों में शुमार सीएसके का यह सत्र अभी तक काफी मुश्किल रहा है जिसमें टीम कई विभागों में जूझ रही है, विशेषकर बल्लेबाजी में।
रुतुराज पर टिका है टीम का टॉप ऑर्डर
गायकवाड़ पिछले सत्र के सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे, लेकिन इस बार वह अपने फुटवर्क से जूझ रहे हैं जिन्होंने अभी तक शून्य, एक और एक रन बनाया है जिससे सीएसके का शीर्ष क्रम दबाव में आ गया है। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने 2021 सत्र में 16 मैचों में 635 रन बनाये थे और वह सनराइजर्स के खिलाफ अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेगा। अच्छी चीज है कि गायकवाड़ को टीम के कप्तान का समर्थन प्राप्त है।