मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उप्र अनिल राजभर ने अटल आवासीय विद्यालय कोरई का किया निरीक्षण,भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण श्रमिक पंजीयन हेतु निर्माणाधीन आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर श्रमिक पंजीकरण कैंप का फीता काटकर किया शुभारंभ

मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उप्र अनिल राजभर ने अटल आवासीय विद्यालय कोरई का किया निरीक्षण,भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण श्रमिक पंजीयन हेतु निर्माणाधीन आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर श्रमिक पंजीकरण कैंप का फीता काटकर किया शुभारंभ

 

नैमिष टुडे / विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख

आगरा। बुधवार को मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उ0प्र0 अनिल राजभर ने अटल आवासीय विद्यालय कोरई का निरीक्षण तथा भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निर्माण श्रमिक पंजीयन हेतु निर्माणाधीन आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर श्रमिक पंजीकरण कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया।
मा. मंत्री महोदय सर्वप्रथम अटल आवासीय विद्यालय कोरई पहुंचे,विद्यालय पहुंचने पर छात्र-छात्राओं ने ड्रम बजाकर एवं तिलक लगाकर उनका भव्य स्वागत किया। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता वसिष्ठ से प्रवेश संबंधी जानकारी ली जिसमें बताया गया कि नए सत्र में 280 बच्चों का प्रवेश हुआ है तथा अभिभावकों के साथ बच्चों की प्रवेश व काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है,06 बच्चों ने चयन के बाद प्रवेश नहीं लिया उनकी जगह वेटिंग लिस्ट से उक्त स्थान भर लिए गए हैं। मा.मंत्री महोदय ने विद्यालय में स्टाफ तथा मैन पॉवर की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि 16 टीचिंग स्टाफ तथा 53 लोग रसोइया, गार्ड, अनुसेवक, माली आदि हैं। मा.मंत्री जी ने सभी स्टाफ का रात्रि प्रवास विद्यालय में ही सुनिश्चित करने तथा बच्चों की सुरक्षा को प्रथम प्राथमिकता पर रखने के कड़े निर्देश दिए। बालिका छात्रावास की सुरक्षा हेतु लेडीज गार्ड रखने, खिड़कियों में जाली तथा ग्रिल लगाए जाने हेतु उप श्रमायुक्त को निर्देश दिए, विद्यालय स्टाफ द्वारा खारे पानी की समस्या रखे जाने पर एक छोटा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का प्रस्ताव बनाए जाने हेतु निर्देशित किया।
मा.मंत्री ने विद्यालय परिसर का भौतिक निरीक्षण किया जिसमें बॉयज तथा गर्ल्स हॉस्टल कक्ष, मेस, कंप्यूटर लैब, सीसीटीवी सर्वर रूम, मेडिकल सेंटर, साइंस लैब, डिजिटल क्लास रूम , आर्ट एंड क्राफ्ट रूम का निरीक्षण किया तथा बच्चों से बातचीत की।मा. मंत्री ने विद्यालय प्रांगण में अमरूद का वृक्ष का रोपण किया तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंडल स्तर के बाद अब प्रत्येक जिला स्तर पर इस प्रकार के विद्यालय स्थापित करने की कार्य योजना बनाई जा रही है जिससे कि मजदूर श्रमिकों के बच्चे भी उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास में आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर बन कर सहयोग दे सकें, उन्होंने विद्यालय टीचिंग स्टाफ को भी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने तथा इनोवेशन, आउटिंग, पाठ्य सहगामी क्रियाओं द्वारा बच्चों के वहुमुखी विकास को बल देने को निर्देशित किया। उन्होंने सीसीटीवी सर्वर रूम को लखनऊ मुख्यालय से कनेक्ट कराने,तीन माह में मेडिकल कैंप लगा बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल करने आदि के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर बनाए गए अटल आवासीय विद्यालय अब जिला स्तर पर भी बनाए जाएंगे। उन्होंने विद्यालय परिसर में भ्रमण किया। साथ ही भोजन शाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला के साथ ही बच्चों के आवास और क्लास रूम का जायजा लिया। तत्पश्चात मा.मंत्री महोदय निर्माणाधीन आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर मजदूर श्रमिक पंजीकरण कैंप पहुंचे तथा फीता काटकर उसका शुभारंभ किया।इस अवसर पर श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने श्रमिकों तथा श्रम को सम्मान हेतु श्रममेव जयते का नारा दिया, बिना श्रम को सामान दिए, श्रमिकों का कल्याण किए देश आगे नहीं बढ़ सकता, पीएम मोदी जी के सपने को उत्तर प्रदेश की योगी जी की सरकार पूर्ण करने को संकल्पित है, आपके सक्रिय सहयोग मिले बिना यह संकल्प पूरा नहीं होगा, श्रम विभाग सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहा है, श्रमिक, मजदूर भाइयों के जीवन में खुशहाली आए, उनके परिवार का संरक्षण हो, उनके जीवन को सरल सुखी व परेशानी कम करने को सरकार काम कर रही है।
मा. मंत्री ने श्रमिकों का आह्वान करते हुए कहा कि कि वे स्वयं का तथा अपने आसपास के मजदूर भाइयों का ज्यादा से ज्यादा श्रम विभाग में पंजीकरण कराएं स्वयं को दर्ज करें, बिना रजिस्ट्रेशन के सरकार के पास रिकॉर्ड नहीं रहेगा तो सरकारी लाभ लेने में परेशानी आएगी। मा. मंत्री महोदया ने कहा कि पंजीकरण होने पर जन्म से मृत्यु तक उत्तर प्रदेश सरकार ने आपके कल्याण हेतु व्यवस्था की है तथा पंजीकरण से सरकार की 10 से अधिक योजनाओं का लाभ श्रमिक भाइयों को, उनके परिवार, बच्चों को मिलेगा। यूपी सरकार श्रमिकों तथा उनके परिवार के लिए स्वास्थ्य, दुर्घटना,शिक्षा के साथ जिंदगी के हर कदम पर साथ खड़ी है, अपने सभी साथी श्रमिकों को भी रजिस्ट्रेशन कराने हेतु जागरूक करें।
मा. मंत्री ने श्रमिकों के बच्चों हेतु प्रत्येक मंडल स्तर पर खोले गए अटल आवासीय विद्यालय की उच्च स्तरीय सुविधा, शिक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि नवोदय तथा सैनिक स्कूल से भी अधिक मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने हेतु व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर उप श्रमायुक्त राकेश द्विवेदी, विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता वसिष्ठ,मेट्रो प्रोजेक्ट के निदेशक अरविंद राय, अपर निदेशक सेवायोजन चंद्रचूड़ दुबे सहित बड़ी संख्या में निर्माण श्रमिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें