
सादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ किया दुराचार
मिश्रित सीतापुर / पहले से चली आ रही जान पहचान के चलते कस्बा मिश्रित के मोहल्ला थोक निवासी एक व्यक्ति की 19 वर्षीय युवती को एक युवक ने बीती 30 जुलाई को रेलवे स्टेशन के पूरब खेतों में ले जाकर शादी का झांसा देते हुए दुराचार की घटना को अंजाम दिया । जिसकी तहरीर पीड़िता द्वारा पुलिस को देकर आरोपी युवक पर शादी से मुकरने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है । पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक मिश्रित कोतवाली के ही गांव गौवा पुरवा निवासी एक युवक ने दिन के 2 बजे फोन करके उसे मिलने के लिए सीता कुंड तीर्थ पर बुलाया वही हुई वादा बंदी के बाद युवक और युवती रात को फिर तंय सुध्दा स्थान पर मिले । तब युवक ने युवती को रेलवे स्टेशन के पूरब ले जाकर शादी करने का झांसा देते हुए उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया । और युवक अपना मकसद पूरा करने के बाद फरार हो गया । दूसरी तरफ मोहल्ले के ही निवासी एक व्यक्ति के मिल जाने के बाद उसके साथ युवती रात 10:30 बजे अपने घर पहुंची । युवती का आरोप है । कि शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने वाला युवक अब शादी करने से इन्कार कर रहा है । पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की हैं ।