
नगरपालिका परिषद सीतापुर बिना वाटर सप्लाई किये वसूल रहीं वाटर टैक्स।
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर नगरपालिका परिषद प्रशासन वार्ड प्रेमनगर के मोहल्ला ब्रम्हपुरी नई आबादी में वर्ष अक्टूबर 2022 में वाटर सप्लाई पहुंची है उसके पहले इस आबादी में कोई इन्डिया मार्क हैंडपंप व वाटर सप्लाई आबादी में नहीं थी। आबादी से दूर चार सौ मीटर के लगभग ऊपर कालोनी तक वाटर सप्लाई आता था।इस आबादी में यदि बिजली सप्लाई नहीं आई उस दिन मोहल्ले वासियों को तीन सौ मीटर दूर इन्डिया मार्क हैंडपंप से पानी लाना पड़ा कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर एक इंडिया मार्का हैण्ड पम्प लगायें जाने की मांग की परन्तु नगरपालिका परिषद प्रशासन सीतापुर द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया बल्कि पोर्टल पर शब्दों के जाल की रिपोर्ट लगाकर आख्या रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दिया तथा शिकायत निक्षेपित करा दी गई। हाऊस टैक्स जमा करने गये लोगों के साथ नगरपालिका परिषद प्रशासन सीतापुर द्वारा वाटर टैक्स हाऊस टैक्स की रसीद बराबर काट कर भवन स्वामियों से वसूली कर लिया। जबकि सुप्रीम कोर्ट शासन का आदेश है कि जो सेवा नगरपालिका परिषद प्रशासन नहीं दे रहा है उसका ज़बरदस्ती टैक्स न वसूला जाये।मामले की शिकायत आजाद अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष नवल किशोर मिश्रा द्वारा जिला अधिकारी सीतापुर से की जा चुकी है। देखना है नगरपालिका परिषद प्रशासन पुनः गुमराह करता है या निष्पक्ष जांच होकर पीड़ितों को न्याय देने का काम करेगा।