जौनपुर वालों के लिए खुशखबरी: 4 हजार करोड़ से बनेगा फोरलेन रिंगरोड, जाम से मिलेगी मुक्ति

जौनपुर वालों के लिए खुशखबरी: 4 हजार करोड़ से बनेगा फोरलेन रिंगरोड, जाम से मिलेगी मुक्ति

नितिन गडकरी और कृपाशंकर सिंह। फाइल

जौनपुर/ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

जौनपुर वालों के लिए खुशखबरी है। जौनपुर जिले को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बहुप्रतिक्षित मांग रिंगरोड की स्वीकृति आखिरकार मिल गई। भाजपा (महाराष्ट्र) के उपाध्यक्ष और जौनपुर से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह की मेहनत रंग आई। उनके भेजे गए प्रस्ताव पर आखिरकार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति दे दी है। इसके तहत 4 हजार करोड़ रुपये से 29 किमी फोरलेन रिंगरोड बनेगा।
कृपाशंकर और नितिन गडकरी के पत्र।
नितिन गडकरी से की थी मुलाकात
इस बारे में कृपाशंकर सिंह ने 28 जून, 2024 को रिंग रोड के कार्यों समेत विभिन्न विकास संबंधी कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की थी। इससे जौनपुर शहर में ट्रैफिक और जाम की समस्या के समाधान हो सकेगा। ऐसे में उन्होंने इसको लेकर दो जुलाई 2024 को इसकी स्वीकृति प्रदान की।

चल रही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया
इसके तहत शहर के बाहर चारों तरफ रिंग रोड बनाया जाएगा। इसके तहत जिलेभर में चार हजार करोड़ की लागत से फोरलेन रिंगरोड बनाया जाएगा, जिसमें 14 किमी मार्ग बन गया है। 1900 करोड़ की लागत से 29 किमी का स्वीकृत हो गया है, जिसके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

ट्रैफिक समस्या से निजात
एक हजार करोड़ रुपये की लागत से 18 किलोमीटर मार्ग का डीपीआर (डिजेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) का काम चल रहा है। रिंग रोड के बन जाने से जनपद की ट्रैफिक समस्या से निजात मिलने के साथ एक जनपद से दूसरे विभिन्न जनपदों में जाने वाले लोगों को आवागमन में सरलता सुगमता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें