
एचसीएल फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्र में पुनः शुरू की टेली मेडिसिन सेवा
नैमिष टुडे/मनीष यादव
कछौना, हरदोई। एचसीएल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए टेली मेडिसिन के तहत 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पुनः टेली मेडिसिन सेवा शुरू की गई है। एचसीएल फाउंडेशन की टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रोहतास कुमार से मिलकर वार्ता की। ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन मानस तक पहुंचाने के लिए टेली मेडिसिन एक अच्छा नवाचार है। जिसमें मरीज को योग्य डॉक्टर व विशेषज्ञ से वर्चुअल विजुअल के माध्यम से आमने-सामने रूबरू होकर संवाद के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज की प्रक्रिया है। कोविड महामारी के दौरान यह पद्धति काफी सार्थक रही। वर्तमान में यह पद्धति काफी सार्थक है। इससे ग्रामीण आंचल के अस्पतालों को बड़े अस्पतालों से जोड़ा गया है। एचसीएल फाउंडेशन कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों में टेली मेडिसिन के माध्यम से काफी अच्छा कार्य कर रही है। लोगों को मर्ज की सही जानकारी व उपचार व निःशुल्क दवाएं प्राप्त हो रही हैं। प्रतिदिन सैकड़ों मैरिज योग्य विशेषज्ञ डॉक्टर के माध्यम से जानकारी व इलाज का लाभ ले रहे हैं। यह पूर्णता निशुल्क है। इससे मरीज व आमजन मानस को इलाज के साथ आर्थिक बचत होती है, समय पर बीमारी का सही जानकारी मिल जाने से काफी लाभ मिलता है । एचसीएल फाउंडेशन के साथ सहयोगी संस्था ग्लोकल कार्य करती हैं। जिसका ग्लोकल व एचसीएल फाउंडेशन के साथ मिलकर एक एमओयू साइन किया गया हैं। यह पुनः जिले की 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्य शुरू कर दिया हैं।
इस अवसर पर एचसीएल फाउंडेशन के फैक अल्वी, जयशंकर राय, शैलजा सिंह, सजदा व ग्लोकल से शैलेश प्रताप सिंह मौजूद रहे।