
लोकसभा सदन में बजट सत्र के प्रथम दिन सांसद राजकुमार चाहर ने नियम 377 के अधीन बटेश्वर में अटल जी की विशाल प्रतिमा व म्यूजियम बनाने की मांग की
बटेश्वर में अटल जी की प्रतिमा सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा गुजरात की तर्ज पर बने
बटेश्वर में रेलवे का एक हॉल्ट है उसकी जगह रेलवे स्टेशन हो
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। सांसद राजकुमार चाहर ने सोमवार को लोकसभा सदन में बजट सत्र के प्रथम दिन बोलते हुए कहा कि आगरा जनपद में बटेश्वर एक धाम है जो कि तहसील बाह में आता है। जो कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पैतृक जन्मभूमि है। अटल जी का गांव यमुना और चंबल नदी के मध्य बसा हुआ है। तीर्थांकन भी वहा पर उनका गांव था। जो नेमिनाथ जी हमारे तीर्थांकन हुए जैन धर्म के ओर वे चचेरे भाई भगवान कृष्ण के पिता बासुदेव जी के चचेरे भाई भी है। ये गांव पर्यटन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।
जब पूरे भारत और दुनिया के लोग उनके गांव जाएं तो देखें कि अटल विहारी वाजपेयी जी की एक विशाल प्रतिमा लगाई जाए। जो भव्य भी हो और दिव्य भी हो। जिस तरह गुजरात में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगी है उसी प्रकार अटल जी की भी प्रतिमा उनके गांव में लगाई जाए।
बटेश्वर में रेलवे का एक हॉल्ट है उसकी जगह रेलवे स्टेशन हो जिससे लोगों को जनसुविधा रहे लोगों का आना-जाना रहे। जिससे कि ट्रेनों का ठहराव हो। और वहां अटल जी के नाम से एक म्यूजियम भी बनाया जाए।
अटल जी हम सबके नेता हैं और पूरे देश के नेता रहे हैं। आपके द्वारा सरकार से प्रार्थना है कि वहां रेलवे स्टेशन, म्यूजियम एवं प्रतिमा लगाने को मंजूरी मिले।