
दस जानवरों की मौत से पशुपालक परेशान,थाने में दी तहरीर,जहर देकर मारने का आरोप
विष्णु सिकरवार ब्यूरो प्रमुख आगरा
आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती गांव दाउदपुर में बाड़े में बंधे दस जानवरों ( सुअरों) की यकायक मौत हो जाने से पशुपालक भारी परेशान है। पीड़ित पशुपालक ने थाना सीकरी में तहरीर देकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। पशुपालक ने जानवरों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। थाना फतेहपुर सीकरी में तहरीर देते हुए गांव दाउदपुर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र कालीचरन वाल्मीकि ने बताया कि वह अपने दस जानवरों को विगत दिवस शाम खेतों में चारा खिलाकर लाया ,उसके बाद रात्रि में बाड़े के कमरे में बांध दिए , प्रातः जब मैं जानवरों को दाना पानी खिलाने गया तो सभी दस जानवर कमरे में मृत पड़े थे तो मेरे होश उड़ गए। मृत जानवरों की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मौके पर पुलिस भेजी,वहीं मृत जानवरों का पशु चिकित्साधिकारी से चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।