पौधरोपण अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपे गए

महमूदाबाद-सीतापुर। पौधरोपण अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पौधे रोपे गए। नगर पालिका के रज़ुआपुर में एसडीएम शिखा शुक्ला, ईओ शैलेन्द्र दुबे ने पौधरोपण किया। इस दौरान शिक्षक संदीप, वरिष्ट लेखाकार रामगोपाल आदि उपस्थित रहे।जिसके बाद प्राथमिक विद्यालय बघाईन में एसडीएम द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक इमरान अहमद, लेखपाल ललितेश, गुफरान, सुशील गौड़, प्रधानाध्यापिका अर्चना वर्मा, टीम पहल के जिला प्रभारी उमेश वर्मा, प्रधान प्रेमचंद्र वर्मा, पवन कुमार, दीप्ति वर्मा, ऊषा वर्मा, राजेंद्र कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।तो वहीं ब्लॉक महमूदाबाद की ग्राम पंचायत शाहपुर में सचिव बृजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।
वृक्षारोपण के कार्यक्रम में मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट महमूदाबाद में प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री डॉ० अम्मार रिज़वी ने भी वृक्षारोपण किया।
इसी प्रकार सरैयां रेलवे स्टेशन स्थित सरैयां कादीपुर के बूथ पर व छोटी नहर पुलिया चौराहे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत एक बूथ एक पेड़ के नारे के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पहला के अध्यक्ष राहुल रस्तोगी के द्वारा बेल , अमरूद और नींबू का पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर कार्यकर्ता एक पेड़ अवश्य लगाएं इस अवसर पर सतीश चंद्र वर्मा, हिमांशु वर्मा, डॉक्टर मोहित कुमार, श्रीमती श्यामा देवी, मोहम्मद वसीम, सूरज कुमार व राजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें