ग्राम पंचायत इंडलवल ग्रंट में कराया गया पौधा रोंपड कार्य
मिश्रित सीतापुर / प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम में पौधा रोंपड कार्य कराया जाना है । उसी के क्रम में विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत इंडलवल ग्रंट के प्रधान प्रतिनिधि बीरपाल सिंह भदौरिया व्दारा ग्राम पंचायत में चक मार्ग के किनारे पौधा रोंपड कार्य कराया गया ।