
राजा टोडरमल स्मारक समिति की मासिक बैठक हुई संपन्न
पार्क में किया गया वृक्षारोपण
सीतापुर
राजा टोडरमल स्मारक समिति ,एंव राजस्व सुरक्षा सेवादल की मासिक बैठक टोडरमल पार्क स्थित कलेक्ट्रेट परिसर सीतापुर मे संपन्न की गई । मासिक बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा के द्वारा की गई l आकस्मिक बैठक में संगठन के बिस्तार पर चर्चा की गई बैठक के बाद राजा टोडरमल पार्क में पदाधिकारियो के द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण टोडरमल स्मारक समिति राजस्व सुरक्षा सेवादल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजयपुरी ने बैठक में कहा राजा टोडरमल पार्क में बंद पड़ी लाइब्रेरी को प्रशासन के द्वारा अभी तक खाली नहीं कराया गया है, बंद पड़ी लाइब्रेरी के अंदर एक वाटर कूलर समाजसेवी संस्था की तरफ से लगाया गया था ,जो उसी के अंदर बंद है , वहीं पार्क के अंदर गंदगी का साम्राज्य स्थापित है ,गंदे नालें का कुड़ा निकाल कर पार्क के अंदर डाल दिया गया है, जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से कोई भी कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। वही बैठक में जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा ने कहा सीतापुर जिले के लहरपुर के राजा गांव में जन्मे राजा टोडरमल ने भू पैमाई मे अपनी महती भूमिका निभाई थी। जो बहुत ही गौरव की बात है, उन्होंने संपूर्ण जीवन भू पैमाइश प्रणाली में लगा दिया। राजा टोडरमल संस्था जनहित के लिए निष्पक्ष रूप से पीड़ितों को न्याय दिलाने का भी काम करती है ,बैठक में राजा टोडरमल स्मारक समिति संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय पुरी ,जिला अध्यक्ष शिवनाथ मिश्रा ,जज स्टोनो अजीत श्रीवास्तव, नगर प्रभारी खिलाड़ी शाह ,किसान एसोसिएशन जिला अध्यक्ष /मीडिया प्रभारी सन्तोष कुमार राव ,जितेन्द्र कुमार ,छाया गुप्ता ,सहित तमाम गणमान्य उपस्थित स्थित रहे।