
तंबौर थाने पर किया गया, वृछा रोपण
संवाददाता शुभकरन मौर्य
तंबौर सीतापुर आप को बता दे कि वर्षा ऋतु में हर वर्ष की भांति पर्यावरण दिवस अभियान चलाया जा रहा है जिसमे थाना प्रभारी तंबौर के एस एच ओ विज्यंद्र सिंह के द्वारा, आम अमरूद वा अन्य प्रकार के पेड़ो की रोपाई करके पर्यावरण संरक्षित करने का काम किया तंबौर थाना प्रभारी ने बताया एक पेड़ दस पुत्रों के बराबर जीवन दान होता है इस लिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए और हमने आज थाने से लेकर कस्बा चौकी तक कम से कम आठ पेड़ो की रोपाई की है इस अभियान में मौजूद थाना प्रभारी तंबौर सहित एस आई इंद्रजीत सिंह हेड कांस्टेबल अरुण पाल दीवान अजीत पाल वा बहुत सेपुलिस कर्मचारी आदि लोगो ने संकल्प वृच्छा रोपणकर पर्यावरण दिवस समारोह को पेड़ लगा कर पूरा किया