सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा किया गया पौधरोपण “

“सेठ राम गुलाम पटेल ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा किया गया पौधरोपण ”

नैमिष टुडे/संवाददाता

महमूदाबाद, सीतापुर
सेठ रामगुलाम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तीनों संस्थानों सेठ रामगुलाम गुलाम पटेल इंटर कॉलेज, सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज,सेठ राम गुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई, महमूदाबाद, सीतापुर में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया गया | इस अवसर पर ब्लॉक महमूदाबाद के खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता , जनपद सीतापुर के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी और महमूदाबाद ब्लॉक के प्लांटेशन प्रभारी राम सुफल पाल, सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप का इंस्टीट्यूशंसके उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा, चेयरमैन डॉ हरिश चंद्रा, डायरेक्टर इंजी• क्षितिज चंद्रा नें विभिन्न प्रजातियों के लाभकारी पौधों का रोपण किया|
इस अवसर पर ब्लॉक महमूदाबाद के खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता नें अपने संबोधन में बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ वायु प्रदूषण को कम करना है। यह कार्यक्रम स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी संस्थानों और स्थानीय समुदायों में आयोजित किया जाता है।
जिला ग्राम उद्योग अधिकारी राम सुफल पाल नें बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों के लोग भाग लेते हैं। यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होता है, बल्कि लोगों में एकजुटता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करता है।
चेयरमैन डॉ हरिश चंद्रा नें बताया कि पौधे रोपित करने के बाद पौधों की देखभाल और उनके संरक्षण के बारे में हम सभी को इन्हे जीवित रखने का संकल्प लेना चाहिए जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि लगाए गए पौधे जीवित रहें और बड़ा होकर पर्यावरण को लाभ पहुंचा सकें।
डायरेक्टर इंजी•क्षितिज चंद्रा नें भी अपने विचारो से अवगत कराया।
इस अवसर पर सेठ रामगुलाम पटेल मेमो इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुधीर कुमार, वाइस प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ,कार्यालय अधीक्षक वीरेंद्र कुमार, कोऑर्डिनेटर एवं फील्ड ऑफिसर उमेश कुमार, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें