सीतापुर हरदोई मार्ग जर्जर होने से कांवड़ियों को पैदल चलने में करना पड़ सकता है भारी कठिनाइयों का सामना 

सीतापुर हरदोई मार्ग जर्जर होने से कांवड़ियों को पैदल चलने में करना पड़ सकता है भारी कठिनाइयों का सामना

नैमिष टुडे/संवाददाता

मिश्रित सीतापुर / सनातन परंपरा में श्रावण मांस में की जाने वाली कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व होता है । हर वर्ष लाखों श्रद्धालु सुख-समृद्धि की कामना को लेकर इस पावन यात्रा के लिए निकलते हैं । इस साल श्रावण मांह की शुरुआत 22 जुलाई 2024 सोमवार के दिन से हो रही है । ऐसे में कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी इसी दिन से होगी । जिसका समांपन 2 अगस्त 2024 को महा शिवरात्रि पर होगा । श्रावण के महीने में कांवड़ लेकर जाने और शिवलिंग पर जल चढ़ाने शिव भक्तों की सभी कामनाऐ पूरी होती है । शिव भक्त कांवड़ को बांधकर कंधों पर लटकाकर अपने मूल स्थान के शिवालय में लाते हैं । और फिर यहां के शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करते हैं । हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार सबसे पहले कावड़ यात्रा की शुरुआत भगवान परशुराम ने की थी । भगवान परशुराम गढ़मुक्तेश्वर धाम से गंगाजल लेकर आए थे । और फिर इस गंगाजल को उन्होंने यूपी के बागपत के पास स्थित पुरा महादेव के शिव लिंग पर अर्पित किया था । भगवान शिव को समर्पित इस कांवड़ यात्रा में श्रद्धालु पवित्र गंगा जल या फिर किसी नदी विशेष के शुद्ध जल से अपने ईष्ट देव का जलाभिषेक करते हैं । शुचिता , पवित्रता और संकल्प के साथ की गई इस यात्रा से प्रसन्न होकर कल्याण के देवता भगवान शिव अपने भक्तों पर अवश्य कृपा करते हैं । उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं ।

इस बार श्रावण मांह का पहला सोमवार 22 जुलाई को पड़ रहा है । जिससे रविवार की रात से ही कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी ।और लाखों कांवरिया गंगा जी व नैमिषारण्य की गोमती नदी से पवित्र गंगा जल भरकर सीतापुर के श्याम नाथ मंदिर व छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए प्रस्थान करेगे ।

सीतापुर से हरदोई को जाने वाला मार्ग पूरी तरह से जर्जर और भारी गड्ढों में तब्दील चल रहा हैं । जिससे डाक कांवड़ , फूल कांवड़ आदि ले जाने वाले कावड़ियों भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।

रामकोट से नैमिषारण्य तक सीतापुर हरदोई मार्ग पूरी तरह से जर्जर है । इस मार्ग पर लग भग 1000 से अधिक गड्ढे बने हुए हैं । रामकोट के आगे एफसीआई गोदाम के पास रोड भौवापुर में ओपीजी ब्रिक फील्ड , जेहुरी मोड़ रमुवापुर पुलिया , हुमांयूपुर , जोतपुर भट्ठा , वन रेंज चंद्रावल , बरमी चौराहा , मिश्रित में पुलिया गौवा पुल , नरसिंघौली , अतवां बाजार , नैमिष तिराहा आदि जगहों पर रोड पर भारी-भारी गड्ढों में तब्दील हैं । जिससे कांवड़ियों पैदल चलने काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।

सीतापुर हरदोई मार्ग काफी समय से फोर लेन बनने के लिए पास है । परन्तु जिम्मेदारों व्दारा अभी तक फोर लेन बनाने का काम शुरू नही किया गया है । और इसी वजह से मार्ग भी दुरुस्त नही कराया जा रहा है ।

कस्बा मिश्रित से नैमिषारण्य तक कांवड़ियों को रोशनी प्रदान करने हेतु लगवाई गई स्ट्रीट लाइटें पूरी तरह से बंद पड़ी हैं । जिससे रात को अंधेरे का भी सामना करना पड़ सकता है ।

नैमिषारण्य तिराहा से लेकर मिश्रित के नहर चौराहा , तहसील चौराहा , पावर हाउस के सामने करियाडीह , बरमी चौराहा , जोतपुर भट्ठा आदि जगहों पर आवारा पशु झुंड बनाकर सड़कों बैठ जाते है । जिससे कावड़ियों को आवारा पशुओं का भी सामना करना पड़ सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें