
मिश्रित विद्युत उपकेन्द्र में प्रदेश शासन का आदेश सावित हो रहा हवा हवाई
नैमिष टुडे / संवाददाता
मिश्रित सीतापुर / प्रदेश शासन व्दारा 24 घंटे में विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने का आदेश विद्युत उपकेंद्र मिश्रित में सिर्फ हवा हवाई साबित हो रहा हैं । विकासखंड मिश्रित के ग्राम पंचायत सरसंई में बीते एक सप्ताह पहले विद्युत ट्रांसफार्मर जलकर ध्वस्त हो गया था । ग्रामीणों द्वारा कई बार नया ट्रांसफार्मर लगवाने की शिकायत विद्युत विभाग में की जा चुकी है फिर भी एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद अभी तक उप केंद्र में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है । जिससे यहां के ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं वर्तमान समय खेतों में धान रोपाई का कार्य जल रहा है । पलेवा हेतु खोतों में पानी की विशेष आवश्यकता है ।